इंदौरः महू नगर को मिली नोका विहार के साथ चाट चौपाटी की सौगात
इन्दौर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। इंदौर जिले का महू नगर अपनी अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां कई पर्यटक स्थल हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। अब महू में पर्यटक नौका विहार के साथ चाट चौपाटी का भी आनंद ले सकेंगे। पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने शुक्रवार देर शाम 4.50 करोड़ रुपये की लागत से काकड़पुरा तालाब महू के सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
काकड़पुरा तालाब में पर्यटक बोटिंग के साथ चाट चौपाटी का भी आनन्द उठाएंगे। तालाब पर बोटिंग स्टेशन के साथ चाट चौपाटी व पार्किंग एरिया बनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि राय बहादुर सिंह तंवर, नवीन तिवारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।