Logo
Header
img

स्वच्छता में श्रेष्ठता के लिए आज इंदौर होगा सम्मानित, मप्र को मिलेंगे 13 राष्ट्रीय अवार्ड

भोपाल, 1 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष कराये जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में हर वर्ष की तरह मध्यप्रदेश फिर एक बार स्वच्छता के कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। प्रदेश के 11 नगरीय निकायों को स्वच्छता के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर को स्वच्छता में श्रेष्ठता के लिये सम्मानित करेंगी। सम्मानों की घोषणा आज (शनिवार को) नई दिल्ली में की जाएगी।



प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 पूरे होने पर केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ताल कटोरा स्टेडियम में एक अक्टूबर को नगरीय निकाय इंदौर, बड़ौनी, भोपाल, छिंदवाड़ा, खुरई, महू कैंट, मुंगावली, औबेदुल्लागंज, पेटलावद, फूफकला और उज्जैन को विभिन्न घटकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मध्य प्रदेश को कुल 13 राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त होंगे।

Top