Logo
Header
img

फ्रांस में पीयूष गोयल से मिले उद्योगपति

पेरिस, 11 अप्रैल। फ्रांस की यात्रा पर पहुंचे भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योगपतियों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के एक सामूहिक कार्यक्रम में इतने लोग पहुंच गए कि रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़ा। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता का कमाल है। फ्रांस के साथ भारत की सामरिक भागीदारी के 25 साल पूरे हो रहे हैं। अगले 25-50 वर्षों में ये रिश्ता बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे गोयल ने कहा कि पिछले दो साल में भारत का निर्यात 500 बिलियन डॉलर से 765 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। इसे 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है।
Top