Logo
Header
img

बीसीए के इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में अररिया ने मधेपुरा को 3 विकेट से हराया

अररिया, 22 मार्च(हि.स.)। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 मेन्स इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में अररिया जिला की क्रिकेट टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखे हुए है।शनिवार को विद्या विहार क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सीमांचल जोन के मैच में अररिया ने मधेपुरा को तीन विकेट से हरा दिया।

50 ओवर के मुकाबले में मधेपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मे 8 विकेट के पतन पर 234 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए अररिया की टीम 43.1 ओवर में 7 विकेट पर 235 रन बना कर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।अररिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कृष कुमार ने नाबाद 84 रन,अमन राज ने 34 रन अंकित सिंह ने 31रन, आदर्श सिन्हा ने 18 रन, यशवर्द्धन दास ने 17 और अक्षय ने नाबाद 9 रन बनाए।

अररिया के ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन राज ने 2 विकेट, उत्तम कुमार और अक्षय कुमार ने 2- 2 विकेट, यशवर्द्धन दास और अमन कुमार ने 1-1 विकेट लिए। अररिया के अमन राज को प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Top