Logo
Header
img

अंडर-17 और 19 लड़कियों के लिए अंतर डिवीजन यूटी लेवल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सांबा में आगाज

सांबा, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सांबा ने बुधवार को अंडर-17 और 19 वर्ष की लड़कियों के लिए अंतर डिवीजन यूटी लेवल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन की घोषणा की। यह भव्य आयोजन डीवाईएसएसओ धर्मवीर सिंह की देखरेख में प्रतिष्ठित रानी सुचेत सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है।


मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार शर्मा के साथ गेस्ट ऑफ ऑनर एडीसी जगदीश सिंह और अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। खेलों से अधिकतम प्रेरणा लेने और नशे से दूर रहने की शपथ भी ली गई।


यह प्रतियोगिता जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल हैं उभरते हुए एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने और जमीनी स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक अद्वितीय मंच प्रदान करती है। यह पहल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देती है बल्कि प्रतिभागियों में टीम वर्क, अनुशासन और लचीलापन के मूल्यों को भी विकसित करती है।


टूर्नामेंट में जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग की 24 से अधिक बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सांबा ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। उनकी लगन और खेल भावना टूर्नामेंट की भावना को दर्शाती है।

Top