लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में आगामी 3 सितंबर को नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में पूर्व सभासद स्वर्गीय सुषमा साह की स्मृति में अंतर विद्यालयी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी।
गुरुवार को क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता व रमा भट्ट के संचालन में हुई बैठक में इस आयोजन के लिए कनिका रावत को कार्यक्रम संयोजक तथा दीपा पांडे व डॉ. पल्लवी को सहसंयोजक बनाया गया। बताया गया कि प्रतियोगिता 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए जूनियर तथा 7 से 12 वर्ष की आयु के लिए सीनियर वर्ग में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में नगर के कुल 22 विद्यालयों के दोनों समूहों में 5-5 बच्चे यानी कुल 220 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता तीन राउंड रखे गए हैं।
प्रतियोगिता इस बार दो मंचों पर आयोजित की जाएगी। इस दौरान प्रतिभागियों को 2 मिनट का समय अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए दिया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम के प्रायोजक संजय साह, संतोष साह और तेज सिंह भी उपस्थित रहे।