Logo
Header
img

युवा सेवा एवं खेल विभाग की तरफ से करवाई जा रही अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिताओं की हुई शुरुआत

आरएस पुरा, 28 अप्रैल (हि.स.)। युवा सेवा एवं खेल विभाग की तरफ से सोमवार को अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई। आरएस पुरा के बाना सिंह मैदान में शुरू हुई इन खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन के मौके पर एसडीएम आरएस पुरा अनुराधा ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही जिन्होंने खिलाड़ियों से भेंट करने के बाद इन खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत करवाई।


इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ उनके जीवन में खेलों के महत्व के प्रति भी जागरूक किया। इस मौके पर उनके साथ जोनल फिजिकल एजुकेशन ऑफिसर आरएस पुरा उमेशनंद के साथ-साथ युवा सेवा एवं खेल विभाग के अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे। बताते चलें कि अंतर स्कूल प्रतियोगिता 28 अप्रैल से लेकर 7 मईं तक चलेगी जिसमें क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, चेस, कुश्ती के साथ-साथ अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी जिसमें जोन के अधीन आने वाले सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।


इस मौके पर एसडीएम आरएस पुरा ने युवा सेवा एवं खेल विभाग की तरफ से करवाई जा रही इस खेल प्रतियोगिता को लेकर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी खेलों की तरफ आगे आ सके। एसडीएम ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों तथा नौजवानों को नशा जैसी बूरी आदतों से दूर रखा जा सकता है।


उन्होंने कहा कि आरएस पुरा क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है और जहां के विद्यार्थियों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं काफी महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर जोनल शिक्षा फिजिकल अधिकारी आरएस पुरा उमेश आनंद ने बताया कि अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी तथा चेस प्रतियोगिता हुई है और आने वाले दिनों में अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा और इस प्रतियोगिता में लगभग 10 हजार के करीब विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं और पहले दिन लगभग 400 के करीब बच्चों ने हिस्सा लिया है। इस मौके पर गोविंद सिंह, अध्यापक वीरपाल सिंह तथा आशु सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।

Top