देहरादून में एसटीएफ ने नशे के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है। एसटीएफ ने एक किलो 69 ग्राम अफीम के साथ अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि ड्रग्स डीलरों के विरुद्र कार्रवाई के क्रम में एक आरोपित को धर दबोचा गया। कोतवाली रुद्रपुर टीम ने अंतर्राज्यीय नशा तस्कर रूम सिंह को एक किलो 69 ग्राम अफीम समेत धर दबोचा है। आरोपित अफीम की सस्ते दामों में खरीदकर रुद्रपुर में ऊंचे दामों में बेचता था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट को उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड बॉर्डर पर ड्रग की बड़ी डिलीवरी होने का गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके आधार पर ही अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वह उत्तराखण्ड के ऐसे इलाके जो पड़ोसी राज्य उप्र की सीमा से लगे हुए हैं। ड्रग माफिया वहां पर ड्रग की सप्लाई करते हैं फिर वहां से उत्तराखण्ड के छोटे-छोटे ड्रग डीलर उसे पूरे उत्तराखण्ड में सप्लाई करते हैं। इस प्रकार नशे का नेटवर्क चलता रहता है।