Logo
Header
img

डीएम ने सरमेरा एवं बिंद अंचल के विभिन्न बांधों का किया निरीक्षण

बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज गुरुवार को सरमेरा एवं बिंद अंचल के विभिन्न बांधों, चिन्हित आश्रय स्थलों एवं सामुदायिक रसोई स्थलों का स्थल निरीक्षण किया।उन्होंने सरमेरा अंचल के पेंदी स्थित बांध, मध्य विद्यालय काजीचक सामुदायिक रसोई केंद्र, मध्य विद्यालय गोपालबाद आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। गोपालबाद गौड़ा खंधा पुराना रोड के पास बालू भरे बोर के भंडारण का निदेश कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बख्तियारपुर को दिया गया।

मलावां पंचायत के बड़ी छरियारी में भी बालू भरे बोरे के भंडारण का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन मलावां आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया।बिंद अंचल के मध्य विद्यालय बिंद एवं मध्य विद्यालय अल्लीपुर आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।सभी चिन्हित आश्रय स्थलों एवं सामुदायिक रसोई स्थलों के संचालन हेतु अंचल स्तर से पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्बद्ध किया गया है।

आज के निरीक्षण के क्रम में कुछ ही स्थलों पर सम्बद्ध कर्मी उपस्थित पाये गए।जिसके लिए अंचलाधिकारी सरमेरा से स्पष्टीकरण पूछा गया। सभी अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनका वेतन अवरुद्ध करने का निदेश दिया। कुछ जगहों पर विभागीय आदेश के बाबजूद बालू भरे बुरे का भंडारण नहीं किये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने काफी अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा तत्काल बोरे का भंडारण सुनिश्चित करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया।साथ हींअनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को सभी चिन्हित आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई स्थल का स्वयं स्थल निरीक्षण कर सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।


Top