Logo
Header
img

ईरान ने वेनेजुएला की रिफाइनरी में अपने कच्चे तेल का शोधन शुरू किया

तेहरान, 17 अक्टूबर (हि.स.)। ईरान ने वेनेजुएला की एल पलिटो रिफाइनरी में अपने कच्चे तेल का शोधन शुरू कर दिया है। यह जानकारी ईरान के पेट्रोलियम मंत्री जवाद ओवजी ने रविवार को दी।

ईरान के पेट्रोलियम मंत्री की आधिकारिक समाचार एजेंसी शाना ने ओवेजी के हवाले से कहा है कि ईरान ने वेनेजुएला की एल पलिटो रिफाइनरी में अपने कच्चे तेल का लगभग एक लाख बैरल का प्रतिदिन प्रसंस्करण शुरू कर दिया है। ईरान का यह 43 साल पुराना सपना था। इसे नेशनल ईरानी ऑयल रिफाइनिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने साकार किया है।

कंपनी के प्रमुख जलील सलारी ने कहा कि विदेशी परियोजनाओं में ईरान के रिफाइनरी संचालन का विस्तार करने के प्रयास चल रहे हैं। ईरान ने मई में वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी के साथ रिफाइनरी की मरम्मत और विस्तार के लिए 11 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

Top