इरफान अभिनीत फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रेलर आज आएगा सामने
मुंबई, 19 अप्रैल दिवंगत अभिनेता इरफान खान अभिनीत फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर आज (बुधवार) सामने आएगा। इसके रिलीज की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस फिल्म को उनकी तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह जानकारी अभिनेत्री तिलोत्मा शोम ने ट्वीट कर कल (मंगलवार) को दी। इस फिल्म का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है। फिल्म की कहानी एक आजाद ख्याल युवा आदिवासी महिला पर केंद्रित है। गौरतलब है कि इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था। फिल्म का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था।