Logo
Header
img

शत्रु संपत्ति और बेमानी जमीनों को बचाने के लिए इस्लामुद्दीन अंसारी ने दर्ज कराया मुकदमा

शत्रु संपत्ति के मामले पर थाना डालनवाला में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी भाजपा नेता और समाजसेवी इस्लामुद्दीन अंसारी ने दर्ज कराई है।

सोमवार को राजधानी में इस्लामुद्दीन अंसारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि धारा 420, 467, 468, 471 के तहत कराए गए दर्ज मुकदमे में उन्होंने कहा है कि सरकारी और लावारिस पड़े गैर सरकारी भूमि पर भूमाफिया की नजर है।

उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि और वक्फ संपत्ति को लेकर 2018 से उनके द्वारा पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, शासन एवं अध्यक्ष राजस्व परिषद को दर्जनों पत्र लिखे हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई न होने पर उन्हें प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ी है। उन्होंने अपनी प्राथमिकी में लिखा है कि भूमाफिया सोराबखां पुत्र स्वर्गीय कासिम खां रिस्पना नगर हरिद्वार रोड डालनवाला द्वारा खुद को काबुल के अमीर के पारिवारिक सदस्य सरदार शेरमोहम्मद खां पठान की पत्नी बीबी जुबैदा की करोड़ा की संपत्ति व भूमि हड़पने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर स्वयं को वारिस घोषित कराकर थाना डालनवाला के पास रिक्त पड़ी भूमि को बेचना चाहता है।

अपनी प्राथमिकी में अंसारी ने लिखा है कि सोराबखां अफजलगढ़ बिजनौर का मूल निवासी हैं और अपने को बीबी जुनैदा का रिश्तेदार बताता है। उन्होंने कहा है कि सोराबखां अपने परिजनों की मृत्यु यहीं दिखाकर उनके मृत्यु प्रमाण बनवाने का अनुरोध किया था जो उसके षड्यंत्रों का पर्दाफाश करता है। 1987 में जो व्यक्ति पैदा हुआ है, उसको कैसे ज्ञात हुआ कि उसके दादा असलम खान की मृत्यु 1984 में हुई थी। सोराबखां का दादा असलम खान यहां पर किराये पर रहते थे, यह बताने को काफी है कि असलम खां बीबी जुनैदा का संबंधी नहीं है। उन्होंने साक्ष्य देते हुए बताया कि सोराब खां लगातार फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये इस सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहता है। उन्होंने कहा है कि उप जिलाधिकारी के आदेश पर नगर निगम के कर्मचारी ने जो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का प्रयास किया है वह भी फर्जी है।

देहरादून में पड़ी लावारिस जमीनों को फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर कब्जाने की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भूमाफिया असंवैधानिक कार्यों में सम्मिलित न हो पाए।

Top