Logo
Header
img

1300 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा

नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स)। आयकर विभाग ने एक अभियान चलाते हुए कर्नाटक में छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई की है। विभाग ने इस छापेमारी में 1300 करोड़ रुपये की बेहिसाब अघोषित आय का पता लगाया है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि आयकर विभाग ने 20 अक्टूबर, 2022 और दो नवंबर को कुछ ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया, जिन्होंने विभिन्न रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) निष्पादित किए थे। छापामारी की इस कार्रवाई में बेंगलुरु, मुंबई और गोवा में फैले 50 से अधिक परिसर शामिल थे। आयकर विभाग के मुताबिक 20 अक्टूबर और दो नवंबर को बेंगलुरु, मुंबई और गोवा में फैले 50 से ज्यादा रियल एस्टेट डेवलपर्स के परिसरों में छापे मारे गए। विभाग को अब तक इस तलाशी अभियान में 1300 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है। इसके अलावा 24 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सोने के आभूषण आदि अघोषित संपत्ति भी जब्त की गई है। आयकर अधिकारियों को इस छापामारी अभियान के दौरान दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें जब्त किया गया है। इसके अलावा विक्रय समझौता, विकास समझौता और दखल प्रमाणपत्र (ओसी) से संबंधित साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग की आगे की जांच चल रही है।
Top