Logo
Header
img

हिसार: बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने जरुरी: मुनि पृथ्वीराज

 अणुव्रत समिति की ओर से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी रोड में नई पीढ़ी में रचनात्मकता और सकारात्मकता को प्रोत्साहित करने के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत ‘अणुव्रत क्रिएटिविटी कान्टेस्ट-2023’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘असली आजादी अपनाओ’ था। गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम के तहत लेखन, चित्रकला, गायन, भाषण व कविता आदि प्रतियोगिताएं कक्षा 5 से 8 तक और कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के बीच करवाई गई। प्रतियोगिता का आयोजन अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण के सुशिष्य तपोमूर्ति मुनिश्री पृथ्वीराज जी ठाणा-2 के सानिध्य एवं समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल व उप प्राचार्या ढिल्लों मैडम के मार्ग दर्शन में किया गया जबकि मंच संचालन सतपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुनिश्री पृथ्वीराज ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चे जितने खुश, कुशाग्र बुद्धि एवं सुसंस्कारी होंगे देश उतना ही तरक्की करेगा। बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह हैं। उन्हें जैसे शिक्षा और संस्कार मिलते हैं वह उसी अनुरूप हो जाते हैं। इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देना बहुत जरूरी है। अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बच्चों को चरित्र ठीक रखने, नशा न करना का संकल्प करवाया और बताया कि समिति द्वारा अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट का आयोजन अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी अणुविभा द्वारा करवाया जा रहा है। शहर के अन्य स्कूलों में भी इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।

Top