Logo
Header
img

हारट्रोन आईटी प्रोफैशनल को नियमित करे सरकार

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा की हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला की कार्यकारिणी ने उपप्रधान प्रवीण की अगुवाई में सोमवार को हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को उनके कार्यालय में हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल की सेवाएं नियमितिकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौपते हुए हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सरकार से मांग की है कि 25 अगस्त से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान विधायक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए बिल पास करवाकर हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल की सेवाएं नियमित की जाए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल द्वारा दिए गए ज्ञापन को स्वीकार करते हुए उनके द्वारा रखी गई मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि वे उनकी सभी जायज मांगों को हरियाणा विधानसभा सत्र में उठाएंगे और सरकार से मांग करेंगे कि उनकी सेवाएं नियमित की जाए।

इसके अतिरिक्त हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने अपनी अन्य मांगों के बारे में भी कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को अवगत करवाया और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग रखी। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हारट्रोन हरियाणा सरकार का ही एक सरकारी उपक्रम है, जिसके माध्यम से एचएसएससी व एसएससी की तरह सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए संपूर्ण चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है तथा सीसीटीवी की देखरेख में ऑनलाइन टाइप टेस्ट, प्रोजेक्ट मेकिंग टेस्ट लिए जाते हैं।

इसके उपरांत चयनित उम्मीदवारों को हारट्रोन के पैनल में रखा जाता है और हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्ड, मिशन व निगमों की डिमांड पर अनबुंध आधार पर नियुक्तियां प्रदान की जाती है। ज्ञापन सौंपते हुए हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सरकार से मांग की है कि हरियाणा सरकार भी देश के अन्य राज्यों की तरह अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए नियमितिकरण की पॉलिसी बनाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। इस मौके पर उप प्रधान प्रवीण, परमजीत, भीम, राजेंद्र, अशोक व प्रदीप कुमार, अमित, तस्वीर आदि मौजूद रहे।

Top