Logo
Header
img

महबूबा मुफ्ती को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

श्रीनगर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के गुपकार स्थित सरकारी बंगला खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है।

इसे लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें सरकारी बंगला फेयर व्यू को खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है और यह मौजूदा प्रशासन से अपेक्षित है। महबूबा ने कहा कि नोटिस में उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है लेकिन ऐसा नहीं है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह स्थान मेरे पिता (मुफ्ती मोहम्मद सईद) को दिसंबर 2005 में आवंटित किया गया था जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था इसलिए प्रशासन द्वारा बताए गए आधार सही नहीं हैं।

Top