Logo
Header
img

अलवर में गणेश पूजन के साथ जगन्नाथ महोत्सव का हुआ आगाज

अलवर, 16 जून(हि.स.)। शहर के सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को गणेश पूजन हुआ। इसी के साथ भगवान जगन्नाथ के वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर महिला मंडल की ओर से वैवाहिक गीत गाए गए। अब 25 जून को सुबह 8 बजे दोज पूजन होगा और भगवान जगन्नाथ के कंगन डोर बांधे जाएंगे। मंदिर कमेटी के अनुसार पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ गणेश पूजन कराया। भगवान गणेश से निर्विघ्न जगन्नाथ मेला संपन्न होने की कामना की गई। 23 जून को सुबह 6 बजे अखण्ड कीर्तन प्रारंभ होगा। जिसका समापन 26 जून को होगा। इसके बाद आरती होगी और प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसी दिन शाम को 6 बजे सुभाष चौक स्थित मंदिर से सीताराम जी की सवारी रूपबास के लिए रवाना होगी। 27 जून को शाम 6 बजे भगवान जगन्नाथ जी की सवारी सुभाष चौक से रूपबास के लिए निकलेगी। 28 को रूपबास में भर मेले का आयोजन होगा। इसके अगले दिन 29 जून को प्रातः 8 बजे सुभाष चौक मंदिर से मैयाजी की सवारी व कलश यात्रा के साथ रूपबास पहुंचेगी। यहां दिन भर मेला व रात्रि को 10 बजे वरवाला महोत्सव होगा। 1 जून को भगवान जगन्नाथ माता जानकी को लेकर रूपबास से सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे।
Top