जैन समाज की ओर से आगामी माह में जैन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ में जैन समाज के कई बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान अध्यक्ष निर्मल सौगाणी ने बताया कि जैन समाज सामाजिक जागृति व समाज को सभी पार्टियों में उचित प्रतिनिधित्व देने व समाज को जागृत कर एक सूत्र में पिरोने के लिए जैन महाकुंभ का आयोजन करेगा।
इस महाकुंभ में जैन समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जायेगा। चाहे वह दिगम्बर हो या श्वेताम्बर हो। इस महाकुंभ के जरिये समाज दोनों प्रमुख पार्टियों को बता देगा की किस प्रकार से समाज एक साथ है। साथ ही आगामी चुनाव में समाज एक साथ एकतरफा वोटिंग कर राजस्थान में सर्वजन सुखाय सरकार बनाने में अपना योगदान देगा। साथ ही निर्मल जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी कहा कि वह अल्पसंख्यकों के नाम पर अहिंसक व शाकाहारी जैन समाज के बालकों को गैर शाकाहारी समाज के साथ हॉस्टल बनाकर रखने का भी विरोध किया। साथ ही सरकार से मांग की है कि सरकार जैन समाज को निशुल्क जमीन आवंटित करे। समाज उसमे हॉस्टल स्वयं के खर्चे पर बनाकर सभी शाकाहारी समाज को साथ में रखने को तैयार है। इसके अलावा निर्मल जैन ने सरकार से मंदिरों व जैन साधु संतों की सुरक्षा का भी आश्वासन मांगा। श्री दिगम्बर जैन समाज समिति के जयपुर जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि समाज इस महाकुंभ के माध्यम से सभी जैन बंधुओं को एकत्र कर दोनों पार्टियों से समाज के हित के लिए प्रतिबद्ध करेगा। साथ ही जैन समाज को उचित प्रतिनिधित्व की मांग करेगा।