Logo
Header
img

जलालाबाद चेयरमैन के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में जलालाबाद नगर पालिका के चेयरमैन शकील अहमद के भाई ने चेयरमैन के रिश्तेदार साले की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण मनोज कुमार अवस्थी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि जलालाबाद नगर पालिका के चेयरमैन शकील अहमद के साले निहाल (35) मुंबई से शादी समारोह में शामिल होने आए थे ।बुधवार रात सुल्तानपुर गांव में चौथी का कार्यक्रम था। इस दौरान रात करीब दस बजे चेयरमैन के साले कामिल ने चेयरमैन के साले निहाल की गोली मारकर हत्या कर दी। एएसपी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है।
Top