Logo
Header
img

जालौन पुलिस ने 50 किलो गांजा संग दो तस्करों को दबोचा

जिले की आटा पुलिस ने बुधवार को एसओजी, सर्विलांस के सहयोग से दबिश देकर पुराने खंडर से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जब उन्हें पकड़ने पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया। पकड़े गए बदमाश अंतर-राज्यीय गांजा तस्कर हैं। उसमें से एक इनामी बदमाश है।

पुलिस की पूछताछ में तस्कर मुकेश नायक और इकबाल मंसूरी ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर गैर जनपदों में इसकी सप्लाई करते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से तकरीबन 50 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर कीमत 10 लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि आटा थाना क्षेत्र में हाइवे के पास इनामी बदमाश के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर एसओजी, सर्विलांस और आटा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाशों को धर दबोचा। बकेश नायक कोटरा थाना क्षेत्र का इनामी बदमाश है और उसके ऊपर तकरीबन 30 मुकदमे पंजीकृत हैं।

Top