पूर्वी चंपारण,30 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोटवा प्रखण्ड के अहिरौलिया गांव में तिरहुत प्रक्षेत्र के कमिश्नर के आदेश के बाद भूमि के वास्तविक मालिक को मंगलवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दखल कब्जा दिलाया गया।
मौके पर मजिस्ट्रेट के अलावे भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। जानकारी के मुताबिक गांव के खाता सं.27,खेसरा 2869 के 1 बीघा 1 कट्टा भू खण्ड पर पिछले साल से अवैध रूप से कब्जा जमाया गया था। इस मामले में एसडीओ और डीसीएलआर के द्वारा आदेश दिया गया। बाद में यह मामला कमिश्नर के पास गया , जहा सुनवाई के बाद कमिश्नर के आदेश पर दखल कब्जा दिलाया गया।
इस बाबत सीओ मोनिका आनंद ने बताया है कि कमिश्नर के आदेश के आलोक में सदर एसडीओ के निर्देश पर सुरक्षा बलों के साथ उक्त जमीन का दखल कब्जा दिलाया गया।