जन अधिकार छात्र परिषद ने कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर फारबिसगंज काॅलेज के प्राचार्य पीके मल्लिक को गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए छात्र जाप ने काॅलेज में चल रहे 12वी में ऑनलाईन नामांकन पर रोक लगाने की मांग की।
सत्र 2023-25 में जो छात्र-छात्राए 12 वी में नामांकन लेना चाह रहे हैं।उनको ऑनलाईन नामांकन लेने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं।जिससे क्षेत्र के सभी बच्चों को असहज महसूस हो रही हैं। इसी को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद् के कार्यकर्ताओ ने फारबिसगंज काॅलेज प्रशासन को एक ज्ञापन सौपते हुए कहा की ऑनलाईन नामांकन को बंद करवाने के लिए पूर्व में भी काॅलेज प्रशासन के खिलाफ जाप छात्र ने धरना देकर 12 वी में ऑनलाईन नामांकन को रोक लगाने की मांग किया था।जिसमें आश्वासन भी मिला, लेकिन अभी तक ऑनलाईन नामांकन बंद नही होने के कारण छात्रो में काफी आक्रोश व्याप्त हैं।
इस मामले में पूछे जाने पर जन अधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश सचिव शेख तालिब ने कहा की अगर काॅलेज प्रशासन समय रहते ऑनलाईन नामांकन को नही बंद करेंगी तो जाप छात्र काॅलेज में तालाबंदी करेंगी।मौके पर असद जिया ,मुकेश कुमार,टिंकू कुमार,इब्राहिम अंसारी ,दीपक दिलवर आदि मौजूद थे।