Logo
Header
img

जाति आधारित गणना को बारीकी से 15 मई तक पूरा करे: प्रधान गणना पदाधिकारी

किशनगंज,26अप्रैल प्रधान गणना पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बुधवार को बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की प्रगति एवं एप पर ससमय प्रविष्टि को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी अधिकारी वीसी के माध्यम से वर्चुअल जुड़े थे। डीएम ने एसडीएम सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत प्रपत्र भरने तथा एप में प्रविष्टि संबंधित अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की। डीएम ने जाति आधारित गणना को पूरी बारीकी के साथ एवं सतर्कता से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गणना के क्रम में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न रह सके। उन्होंने कहा कि इस गणना में इंट्री किये गए डेटा को बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर देखा जाएगा। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रगणक प्रपत्र भरने के साथ ही एप में डाटा प्रविष्टि करते चले और पर्यवेक्षक इसे त्वरित गति से अप्रूव्ड करना करें। सभी कार्य 15 मई तक पूर्ण करना होगा। समीक्षा के क्रम में जाति आधारित गणना के सफल आयोजन के लिए प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा डाटा इंट्री की स्थिति, मोबाइल ऐप की डाउनलोडिंग की प्रक्रिया को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एप के इंस्टॉल, अनइंस्टॉल से संबधित कड़े निर्देश दिए गए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी चार्ज अधिकारी व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए निर्धारित कार्यों को स-समय निष्पादित करें। इस बैठक में
Top