Logo
Header
img

सिमडेगा में पीएलएफआई उग्रवादियों ने जेसीबी और पानी टैंकर को जलाया

सिमडेगा, 19 जनवरी (हि.स.)। जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई ) के उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन, पोकलेन और पानी टैंकर समेत अन्य मशीनों में आग लगा दी। घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली है। पीएलएफआई के स्टेट प्रभारी राजेश गोप की ओर से जारी पर्चा में घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि संगठन को सूचित किए बिना निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया। चेतावनी दी गई है कि यदि संगठन से भविष्य में भी वार्ता नहीं की गई तो ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता हे कि उग्रवादियों ने लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है।
Top