हिसार : जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने पकड़ा पशुओं से भरा ट्रक
हिसार, 29 अप्रैल जिले के कस्बा उकलाना के पास जीव रक्षा बिश्नोई टीम के सदस्यों ने पशुओं से भरा एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था और उनके पैर बांधे हुए थे ताकि वे खड़े न हो सके। ट्रक में दो फ्लोर बनाए हुए थे।
पुलिस ने ट्रक से 26 पशुओं को मुक्त कराया और चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा टीम के रामचंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्हें सूचना मिली कि फतेहाबाद से उकलाना में एक गाड़ी आ रही है जिसमें क्षमता से कई गुणा बुरी तरह से कटड़े व भैंस ठूंस-ठूंस कर भरी हुई है।
इसके बाद हम कालड़ा पेट्रोल पंप पर खड़े होकर गाड़ी का इंतजार करने लगे। कुछ ही समय बाद फतेहाबाद से लाल रंग की गाड़ी आती दिखाई दी। आगे फाटक बंद होने के कारण गाड़ी पंप से थोड़ी दूर रेलवे फाटक उकलाना की तरफ जाकर रुक गई। टीम के सदस्यों के साथ मौके पर जाकर जब उन्होंने देखा तो गाड़ी में से पशुओं की आवाज सुनाई दी।
गाड़ी में फतेहाबाद के गांव नगल निवासी निवासी चरणजीत सिंह व रिकी बैठे थे। पशुओं को ऊपर व नीचे दो भागों में बेरहमी से बांध कर रखा गया था। पुलिस के सहयोग से जब पशुओं की गिनती की तो कुल संख्या 26 मिली। पशुओं को बड़ी क्रूरता के साथ ट्रक में रखा गया था। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।