Logo
Header
img

सूने घर से 80 हजार के गहने चोरी

राजगढ़,27 मार्च, तलेन थाना क्षेत्र के ग्राम बावड़ीखेड़ा स्थित सूने घर से अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर गोदरेज में रखे सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती के अनुसार ग्राम संगीताबाई (45) पत्नी राकेश जायसवाल ने बताया कि बीती शाम अज्ञात बदमाश सूने घर का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 80 हजार रुपए है। बताया गया है कि महिला परिवार सहित बाहर गांव गए हुए थे तभी चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Top