Logo
Header
img

जाेधपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच जेईई मेन्स एग्जाम शुरू

जोधपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई-मेन्स) नए प्रारूप में बुधवार से शुरू हो गए। एग्जाम तीस जनवरी तक दस शिफ्टों में देश विदेश के 331 शहरों में होगा। इसमें जोधपुर में दो केंद्र बनाए गए हैं।


परीक्षा पहली पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक हो रही है। इस साल नए प्रारूप के अनुसार विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र के पार्ट-बी में विकल्प उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे है। पार्ट-बी में पांच प्रश्न है तथा सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। पिछले वर्ष तक पार्ट-बी में 10 प्रश्नों में से कोई पांच प्रश्न हल करने का विकल्प रहता था। बी-आर्क/बी-प्लानिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन अंतिम दिन 30 जनवरी को एक ही शिफ्ट में किया जाएगा।

Top