रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवती अमावस्या के अवसर पर भगत की कोठी (जोधपुर)-योग नगरी ऋषिकेश-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेल सेवा (एक ट्रिप) का संचालन किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04803, भगत की कोठी (जोधपुर)-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल रेल सेवा 16.07.2023 को भगत की कोठी से 05.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.10 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04804, योग नगरी ऋषिकेश-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेल सेवा 17.07.2023 को योग नगरी ऋषिकेश से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस रेल सेवा में 15 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होंगे।