Logo
Header
img

भारत सरकार की सवास्थ्य विभाग की जॉइंट मॉनिटरिंग विजिट अटल कैंसर केयर सेंटर अम्बाला कैंट मे

अम्बाला, 18 अक्तूबर

11 व 13 अक्टूबर को भारत सरकार की सवास्थ्य विभाग की जॉइंट सपोर्टिव एवं सुपरविजन मॉनिटरिंग विजिट अम्बाला जिले में एनपीसीडीएस प्रोग्राम और अटल कैंसर केयर सेंटर अम्बाला कैंट मे की गयी।  इस टीम का प्रतिनिधित्व  डॉ चांदना रीजनल हेड अहमदाबाद सवास्थ्य विभाग भारत सरकार ने किया। टीम के सदस्य डॉ आदित्य सरकार डिपार्मेंट ऑफ कम्युनिटी मैडिसन वेस्ट बगांल, डॉ अमर सिंह कॉन्ट्री हेड टाटा ट्रस्ट, डॉ अरविंद कार्डिएक वल्र्ड हैल्थ कंसल्टेंट की टीम ने 11 व 13 अक्टूबर को अटल कैंसर सेंटर सिविल हॉस्पिटल अम्बाला कैंट का निरीक्षण किया एवं कैंसर के इलाज के लिए आधुनिक उपकरण रेडियो थेरपी मशीन, मैमोग्राफिक मशीन, ऑपरेशन थियेटर को देख कर संतुष्टि व्यक्त की एवं भारत सरकार को भी यही रिपोर्ट भेजी। टीम ने सिविल सर्जन अम्बाला डॉ कुलदीप सिंह की देख रेख मे कैंसर के नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्य की सरहाना की।

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निशांत बाग का भी भारत सरकार की टीम ने 11 अक्टूबर को एनपीसीडीएस प्रोग्राम का निरीक्षण किया व किये जा रहे कार्य की सरहाना की।  डीजीएचएस डॉ रेखा सिंह, सिविल सर्जन अम्बाला डॉ कुलदीप सिंह पीएमओ राकेश सहल, उपसिविल सर्जन डॉ नीलम कुशवाहा, डॉ गिरीश अत्रि, डॉ नीनू गांधी ने टीम के साथ निरीक्षण करवाया।

Top