Logo
Header
img

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विस चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।भाजपा ने अर्शिद भट्ट को राजपोरा, जावेद अहमद कादरी को शोपियां, मो. रफीक वानी को अनंतनाग पश्चिम, सलाह. सैयद वजाहत को अनंतनाग और गजय सिंह राणा को डोडा से टिकट दिया है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर तीन चरणों- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे। कश्मीरी प्रवासियों के लिए दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में स्पेशल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पहले चरण के लिए नामांकन 27 अगस्त, दूसरे चरण के लिए 5 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 12 सितंबर से दाखिल किए जाएंगे।

Top