जेएनवी विश्व विद्यालय में जूनियर ने ली सीनियर की रैगिंग, हथियारों से जानलेवा हमला
जोधपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्व विद्यालय नया परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। आए दिन कॉलेज परिसर में मारपीट हो रही है। जबकि सबसे बड़ी बात है कि कॉलेज के सामने ही भगत की कोठी थाना भी संचालित है। एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र और उसके साथियों पर जानलेवा हमला हुआ। जिसमें दो तीन छात्रों का सिर फट गया और वे जख्मी हो गए। हमला करने वाले शख्स खुद को जेपीडी गैंग का सदस्य बता रहे थे। इसमें शामिल जूनियर छात्र ने गैंग का हवाला देकर अपने सीनियर छात्र की रैगिंग ली। पीडि़त छात्र की तरफ से भगत की कोठी थाने में हत्या प्रयास का केस दर्ज करवाया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ओसियां तहसील के पांचला खुर्द हाल मीरा कॉलोनी प्रतापनगर निवासी रूपकिशोर पुत्र भगाराम जाट की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह एमएससी प्रथम सेमेस्टर ज्योलॉजी का छात्र है। वह सोमवार सुबह अपने क्लास अटेंड करने के लिए जेएनवीयू नया परिसर पर आया था। यहां पर क्लास में हाजिरी लगाने के उपरांत वह अपने साथी राहुलराम के साथ कॉलेज की केंटिन पर आया था। तब छह सात बाइक पर आठ दस लडक़े आए, जिनके हाथ में लाठी, धारदार हथियार, क्लिप आदि थे। इन लोगों ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसके शरीर पर कई जगह चोटें लगने के साथ सिर फट गया, बीच बचाव को जब उसका साथी आया तो उस पर भी हमला कर दिया गया। रिपोर्ट में बताया कि आरोपितों में एक युवक ने खुद को बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र बताते हुए जेपीडी गैंग का होना बताया। बाद में गैंग का हवाला देकर उसकी रैगिंग ली गई। पुलिस ने बताया कि पीडि़त छात्र रूपकिशोर ने पुरूषोत्तम नेगोरा, चिंटू, यश दाधिच, मोहित दाधिच आदि के खिलाफ हत्या प्रयास में प्रकरण दर्ज कराया है। आरोपितों का पता लगाने का प्रयास जारी है।