चंडीगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)। करीब नौ माह से रिक्त चल रहे पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर जस्टिस शील नागु की नियुक्ति हो गई है। मंगलवार को पंजाब राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने जस्टिस नागु को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। दरअसल, हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस का पद पिछले नाै महीने से रिक्त था। 13 अक्टूबर 2023 को जस्टिस रवि शंकर झा के सेवानिवृत्त होने के बाद पहले जस्टिस रितु बाहरी और फिर जस्टिस जीएस संधावालिया को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। अब मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत रहे जस्टिस नागु काे चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया गया है। मंगलवार को पंजाब राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुराेहित ने जस्टिस नागु काे पद व गाेपनीयता की शापथ दिलाई। इस माैके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा दोनो राज्यों के मुख्य सचिव तथा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायधीश मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा भी मध्य प्रदेश से ही आए थे। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जजों के लिए कुल 85 स्वीकृत
पद हैं। वर्तमान में केवल 54 जज ही मौजूद हैं। केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह ही जस्टिस नागु के नाम की अधिसूचना जारी की थी।
SK