Logo
Header
img

कालीगंज विधानसभा उपचुनाव में 19 जून को डाले जाएंगे वोट, शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय बल तैनात

 नदिया ज़िले की कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव होने जा रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक कुल दो लाख‌ 52 हजार 670 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें एक लाख 30 हजार 363 पुरुष और एक लाख 22 हजार 303 महिलाएं शामिल हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 309 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र बलों को राज्य पुलिस के साथ तैनात किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, कुल 14 कंपनियां केंद्रीय बल की तैनाती की गई है, जो 13 पंचायत क्षेत्रों में फैले 209 संवेदनशील बूथों पर निगरानी रख रही हैं।

मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त होते ही मतदान कर्मियों ने अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना होना शुरू कर दिया, जहां पहले से ही सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी।

यह उपचुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में तब्दील हो गया है, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है।

तृणमूल कांग्रेस ने दिवंगत विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने आशीष घोष और कांग्रेस ने वाम मोर्चा के सहयोग से कबील उद्दीन शेख को मैदान में उतारा है। नसीरुद्दीन अहमद इस सीट का दस वर्षों तक प्रतिनिधित्व कर चुके थे। उनके निधन के चलते यह उपचुनाव कराया जा रहा है।

चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।

Top