Logo
Header
img

मप्र: कमलनाथ ने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर शिवराज सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप

भोपाल, 23 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार को घेरा है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि विपक्ष में रहते हुए शिवराज किसान को नुकसानी का 40 हजार रुपये प्रति हेक्टर मुआवजा देने की मांग करते थे। आज आपको किसानों को यह मुआवजा देने से कौन रोक रहा है? कमलनाथ ने शनिवार को ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा मालवा निमाड़ सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहले अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूर्णतः बर्बाद हो चुकी है। आपदा की मार से किसान की आर्थिक स्थिति पर भारी चोट पड़ी है। शिवराज जी जब आप विपक्ष में थे तो किसान को नुकसानी का 40000 रुपये प्रति हेक्टर मुआवजा देने की मांग करते थे। आज आपको किसानों को ये मुआवज़ा देने से कौन रोक रहा है? कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने किसान कर्ज माफ़ी की योजना बंद करके अन्नदाताओं के पेट पर लात मारी है। आपकी घोषणायें झूठी और फ़रेबी हैं।आपकी इन झूठी घोषणाओं से ऊबकर प्रदेश का अन्नदाता किसान पूछ रहा है कि इन झूठी घोषणाओं को कैसे बोयें और कहाँ उगायें ?
Top