Logo
Header
img

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से विमान में मिलीं कंगना रनौत, शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘तेजस’ पर्दे पर आएगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली की यात्रा के दौरान कंगना की मुलाकात विमान में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से हुई। कंगना ने उनके साथ एक सेल्फी शेयर की है। मुंबई से दिल्ली की यात्रा के दौरान विमान में कंगना की मुलाकात अजीत डोभाल से हुई, जो उनके बगल वाली सीट पर बैठे थे। कंगना रनौत दिल्ली के लाल किला मैदान में लव कुश रामलीला में रावण का दहन करेंगी। कंगना रनौत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अपनी सरप्राइज मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर कर अजीत डोभाल से मिलने की खुशी भी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “आज सुबह मुझे फ्लाइट में अजीत डोभाल जी के बगल में बैठने का मौका मिला। सैनिकों को समर्पित फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन के दौरान मेरी मुलाकात डोभाल सर से हुई। मैं इसे एक बहुत अच्छा शगुन मानती हूं, जय हिंद।”
Top