Logo
Header
img

वूमेन अंडर-19 टी20 चैलेंज ट्रॉफी के लिए हिमाचल की देवांशी वर्मा का चयन

धर्मशाला, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बीसीसीआई वूमेन अंडर-19 टी20 चैलेंज ट्रॉफी के लिए हिमाचली क्रिकेटर देवांशी वर्मा का चयन हुआ है। देवांशी वर्मा का चयन टीम डी के लिए हुआ है। 24 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर तक चलेगी। 24 अक्टूबर को टीम ए और बी तथा दूसरा मैच टीम सी और डी के बीच खेला जाएगा। इसी तरह 26 अक्टूबर को टीम बी, टीम डी के साथ और दूसरे मैच में टीम ए, टीम सी के साथ भिड़ेगी।


28 अक्टूबर को टीम बी का मैच टीम सी के साथ होगा जबकि टीम ए और टीम डी भी इसी दिन आमने-सामने होगी। 30 अक्टूबर को तीसरे स्थान के लिए दो टीमों के बीच मैच होगा तथा इसी दिन टीमों के बीच मैच होगा जबकि 30 अक्टूबर को ही फाइनल मैच भी रायपुर में खेला जाएगा।


उधर देवांशी के चयन पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बधाई देते हुए कहा कि एचपीसीए द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही आधुनिक और बेहतर सुविधाओं के चलते हिमाचल के खिलाड़ी आज राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।


Top