Logo
Header
img

बीसीसीआई के हाई परफॉर्मेंस कैम्प में हिस्सा लेंगे हिमाचल के दो क्रिकेटर

धर्मशाला, 16 मई (हि.स.)। बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस द्वारा बेंगलुरु में आयोजित किए जा रहे हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट कैंप के लिए हिमाचल के दो युवा क्रिकेटरों का चयन हुआ है। अंडर 23 वर्ग के लिए आयोजित होने वाले इस कैम्प में हिमाचल से हमीरपुर के मृदुल सरोच और बिलासपुर के अनिकेत का चयन किया गया है। इस कैंप का आयोजन 26 मई से लेकर 14 जून तक बेंगलुरु में किया जाएगा।


उधर हिमाचल के इन क्रिकेटरों के चयन पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि एचपीसीए द्वारा खिलाड़ियों के लिए दी जा रही आधुनिक और बेहतर सुविधाओं के चलते ही हिमाचल के क्रिकेटर इस तरह के कैंप के लिए चयनित हो रहे हैं।

Top