Logo
Header
img

सीयू के दिव्यांश शर्मा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए चयनित

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक चितकारा विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता मे हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीम का पहला मैच इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, हरियाणा की टीम के साथ हुआ, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की टीम 3-0 से विजयी रही। टीम का दूसरा मुकाबला पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के साथ हुआ । इस मुकाबले में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की टीम 3-0 से विजयी रही इसके साथ ही टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई।


टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला टिहरी गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड के साथ हुआ इसमें केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की टीम 2-3 से हार गई ।


हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय सप्त सिन्धु परिसर देहरा के खेल अधिकारी तथा टीम के प्रबंधक प्रो. संजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई तथा दो मैचों में एक तरफा जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में कड़ा मुकाबला करते हुए टीम 2-3 से हार गई। टीम के कैप्टन दिव्यांश शर्मा ने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया तथा अपने सभी मैच जीते । दिव्यांश के शानदार प्रदर्शन के कारण दिव्यांश की ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए सिलेक्शन हो गई । इस सफलता पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई दी है ।

Top