पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 31.82 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने बताया कि एक सूचना के आधार पर डमटाल में नशा तस्करों से 31.82 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पहले मामले में डमटाल पुलिस ने जोगिंद्र निवासी नांगलियां चक्क, डा. शेखपुरा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा से 20.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दूसरे मामले में डमटाल थाना के तहत रांची मोड़ में शिवम शर्मा निवासी मोहल्ला इश्वरनगर डल्हौजी रोड पठानकोट के कब्जे से 11.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है।