कानपुर,30 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी कानपुर की वीआईपी रोड से अब रात का अंधेरा दूर करने की योजना के लिए लगभग डेढ़ करोड़ का खर्च होगा। कुल 320 एलईडी लाइटों को लगाकर शुक्रवार रात इसका परीक्षण भी किया गया। एक पोल में दो एलईडी लाइट लगाई गई हैं।
कानपुर महानगर की सबसे बेहतर रोड का नाम भी वीआईपी है, लेकिन अब तक इस रोड पर अंधेरा छाया रहता था। हालांकि स्मार्ट सिटी योजना के तहत दो करोड़ रुपये के बजट से इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार रात को इसका परीक्षण किया गया। कंपनी बाग से रावतपुर तिराहे तक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य अभी नहीं हो पाया है। यहां पचास लाख रुपये से स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है। इस मार्ग पर लगभग साढ़े पांच किलो मीटर तक काम होना है।
सबसे वीआईपी मार्ग पर अंधेरा होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ऐसी सम्भावनाओं पर विराम लगाने का प्रयास करते हुए इस पूरे मार्ग को जगमग करने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत लाइटें लगाई जा रही हैं। इस पूरे रूट पर 320 एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। हर एक पोल पर दो एलईडी लगेंगी।
सी.सी.एम.एस से जोड़ी गई हैं स्ट्रीट लाइट्स
स्मार्ट सिटी प्रभारी आर.के. सिंह ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। कंपनीबाग से रावतपुर तिराहे तक लाइट लगाई जा रही हैं। स्ट्रीट लाइट्स को सीसीएमएस से जोड़ा गया है। अंधेरा होते ही लाइटें स्वत: ऑन हो जाएंगी और सुबह होते ही अपने आप बंद हो जाएगी।