Logo
Header
img

कंतित शरीफ उर्स मेला शुरू, चादरपोशी को उमड़ेंगे जायरीन

मीरजापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। कंतित शरीफ दरगाह पर उर्स मेला शनिवार से शुरू हुआ, जो 31 जनवरी तक चलेगा। उर्स मेले में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत सभी धर्म के लोग जायरत करने आते हैं। मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मुम्बई समेत अन्य प्रांत के जायरीन उमड़ेंगे। लगभग पांच लाख की भीड़ होने की सम्भावना है। सफाई, पेजयल व सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त कर ली गई है। इंतजामिया कमेटी वफ्फ 42 के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि जायरीनों की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। घाटों पर अप्रिय घटना से बचाव के लिए बैरिकेडिंग की गई है। नगर पालिका परिषद की ओर से जायरीनों को विश्राम के लिए टेंट और पेयजल की व्यवस्था कर ली गई है। पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगाई जा चुकी है और खोया-पाया केंद्र भी बना लिया गया है। अजमेर शरीफ के भांजे हैं कंतित शरीफ मान्यता है कि जो अजमेर के ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह तक नहीं पहुंच पाते, वह कंतित शरीफ दरगाह में मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर यहां चादर चढ़ाते हैं। हजरत ख़्वाजा इस्माइल चिश्ती रहमतुल्ला अलै ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलै अजमेर शरीफ के भांजे हैं। पहला चादर चढ़ाएगा कसेरा परिवार दरगाह के खादिम फारुख शाह ने बताया कि 28 से 31 जनवरी तक चार दिवसीय कंतित उर्स मेला चलेगा। 29 जनवरी की रात दो बजे जवाहर कसेरा परिवार के लोग पहला चादर चढ़ाएंगे। सबसे पहले कुसुल (स्नान) करेंगे, चंदन लगाएंगे, फिर चादर चढ़ाएंगे और माला व सेंट चढ़ाएंगे। कसेरा समाज के चादरपोशी के साथ उर्स मेला प्रारंभ हो जाएगा। कंतित शरीफ दरगाह के ऊपर स्थित कलश जवाहर कसेरा ने ही दान किया था। आज भी इसकी पालिस इन्हीं के परिवार करते हैं। दरगाह के खादिम फारूख शाह ने बताया कि बाबा को हलुआ, खुरमा, खस्ता व अनेक प्रकार का चढ़ावा चढ़ाया जाता है। दुकानदारों ने डाला डेरा, सजे झूला दूर-दराज से आए दुकानदारों को दुकान के लिए स्थान आवंटित किया जा चुका है। झूला वगैरह लग गए हैं। दुकानें भी सज गई हैं। प्रयागराज, मीरजापुर, विंध्याचल, फैजाबाद, बहराइच, गाजियाबाद के दुकानदार डेरा डाल चुके हैं। उर्स मेला की बिस्किट काफी प्रसिद्ध है। प्रकाश की व्यवस्था नहीं हर बार उर्स मेला में मजार के पश्चिम से लेकर उत्तर तरफ और मंदिर की सीढ़ी पर नगर पालिका की ओर से लाइट लगाया जाता था, लेकिन अभी तक लाइट नहीं लगा है।
Top