Logo
Header
img

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर जैसलमेर आए, द ट्रेटर्स की हाेगी शूटिंग

जैसलमेर, 13 सितंबर (हि.स.)। बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर जैसलमेर आए है। वे विशेष चार्टर प्लेन से जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर में आगामी दाे हफ्ते तक प्राइम वीडियो पर आने वाले ‘द ट्रेटर्स’ की शूटिंग चलेगी। एयरपोर्ट से उतरने के बाद करण जौहर सम रोड़ स्थित निजी होटल गए। अमेरिकन सीरीज ‘द ट्रेटर्स'' के भारतीय रूपांतरण की मेजबानी करण जौहर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए जैसलमेर के होटल में सेट भी लगाया गया है। इस शो में 10 कंटेंस्टेंट्स होंगे। यह शो प्राइम वीडियो पर आएगा। इसमें शामिल होने वाले कंटेंस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। इस शो में सुधांशु पांडे, करण कुंद्रा और अंशुला कपूर आ सकते हैं। इस शो में कंटेस्टेंट को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसमें एक ‘वफादार'' और एक ‘गद्दार'' होगा। गद्दार ग्रुप में जो होंगे, वो गुपचुप तरीके से वफादार कंटेंस्टेंट्स को गेम से हटाने की कोशिश करेंगे।


करण जौहर इससे पहले जैसलमेर में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'' की शूटिंग कर चुके है। फिल्म की शूटिंग के लिए रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी समेत कई स्टार जैसलमेर आए थे।

Top