Logo
Header
img

नाहन में आतंकी हमले के विरोध में विहिप की रैली, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी

नाहन, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सौजन्य से नाहन में एक रोष रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।


विहिप के जिला संयोजक संदीप शर्मा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस आतंकी घटना में पाकिस्तान आर्मी की संलिप्तता स्पष्ट है और भारत को अब मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को संगठित होकर एकजुट होना चाहिए तथा आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आना होगा।


इस अवसर पर शिमला से सांसद सुरेश कश्यप नेपहलगाम की घटना को शर्मनाक और निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर ऐसी बर्बर घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर स्थिति पर नजर बनाए रखी है।"


रैली के पश्चात देर शाम एक केंडल मार्च का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकी घटनाओं के खिलाफ एकजुटता दिखाई।


Top