देशभर में खादी को और बढ़ावा मिले - चेयरमेन मनोज कुमार
अम्बाला, 14 दिसम्बर:-
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के चेयरमेन मनोज कुमार ने कहा कि देशभर में खादी को और बढ़ावा मिले और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खादी के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में कार्य किए जा रहें हैं। खादी की संस्थाएं देशभर में चल रही हंै। आज हरियाणा की खादी की संस्थाओं के निमंत्रण पर किंगफिशर पर्यटन स्थल अम्बाला शहर में आयोजित खादी संवाद कार्यक्रम में यहां पहुंचे हैं। यह अभिव्यक्ति चेयरमेन मनोज कुमार ने संवाद कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यअतिथि अपने सम्बोधन में कहीं। यहां पहुंचने पर उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी जेके गुप्ता, राज्य निदेशक आई जवाहर व निदेशक प्रचार संजीव पोसवाल ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ, शॉल व पर्यावरण का प्रतिक पौधा देकर उनका भव्य अभिन्नदन भी किया। इस अवसर पर हरियाणा की खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यअतिथि का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप शिखा प्रज्जवलित कर किया।
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के चेयरमेन मनोज कुमार ने कहा कि वे आज हरियाणा की खादी की संस्थाओं के निमंत्रण पर खादी संवाद कार्यक्रम में यहां पहुंचे हैं और यहां पर आने का मुख्य उद्देश्य यही है कि हरियाणा में खादी की जो संस्थाएं क्रियान्वित है उन द्वारा खादी को बढ़ावा मिले इसके लिए जो कार्य किए जा रहें है उस बारे जानना है तथा उनके जो भी इस विषय के दृष्टिगत सुझाव है उन्हें भी जानना हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में खादी को बढ़ावा मिले इसके लिए आयोग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न स्कीमों के माध्यम से इस कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। खादी वेलफेयर के लिए जो भी कार्य है उसे करने का काम किया जा रहा हैं। हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खादी के स्वप्न को पूरा करते हुए खादी को बढ़ावा देना हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विभिन्न स्कीमें भी चलाई हुई है। देश में कोई भी भाई-बहन इस स्कीम के अन्तर्गत खादी इंडिया का लोगो या फ्रेन्चाईजी लेकर खादी के लिए कार्य कर सकते है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा उन्हें भरपूर सहयोग दिया जाएगा। मकसद खादी को बढ़ावा देना हैं।
बॉक्स:- खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के चेयरमेन मनोज कुमार ने खादी संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उनके सुझाव एवं समस्याओं को भी जाना। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने चेयरमेन को भरोसा दिलाया कि खादी को बढ़ावा देने की दिशा में जो भी कार्य होगें वे बेहतर समन्वय के साथ किए जाएगें, उन्होनें चेयरमेन का यहां पर आने पर उनका आभार भी व्यक्त किया।
इस मौके पर एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी जेके गुप्ता, राज्य निदेशक आई जवाहर व निदेशक प्रचार संजीव पोसवाल, हरियाणा खादी ग्रामोद्योग संघ से पवन कुमार, मामचन्द शर्मा, राजीव कुमार, साहब सिंह, सतपाल सैनी, तहसलीदार सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार यशवंत के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।