किआ सोनेट कल नए अवतार में
किआ सोनेट कल (गुरुवार) नए अवतार में लॉन्च होगी। इसे देश में सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। अब तक इसकी 3.65 लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं। किआ इंडिया के नेशनल हेड (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बराड़ ने विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति में दावा किया है कि उनकी सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने सेगमेंट के अन्य मॉडलों की तुलना में बेहतर वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है। कोरियन कार निर्माता कंपनी ने एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा है कि सोनेट भारतीय पैसेंजर वाहन बाजार के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे कम मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ आती है।
यह भी दावा किया गया कि डीजल से चलने वाली सोनेट सेगमेंट के अन्य मॉडलों की तुलना में 14 प्रतिशत कम रखरखाव लागत प्रदान करती है। पेट्रोल से चलने वाली सोनेट सेगमेंट के औसत से 16 प्रतिशत कम रखरखाव लागत प्रदान करती है।