Logo
Header
img

किशोरी अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद

हरिद्वार, 23 नवंबर (हि.स.)। रुड़की की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपित को धर दबोचा तथा नाबालिक अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया।


पुलिस कप्तान के वाचक विपिन पाठक ने बताया कि रुड़की की निवासी एक महिला ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर दाखिल कर 16 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था।


प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम सक्रिय हुई और सर्विलांस तथा सुराग पतारसी की मदद लेते हुए आरोपित को रामपुर चुंगी बस स्टॉप से पकड़ कर अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सूरज पुत्र सतीश निवासी रामपुर रविदास मंदिर के पास रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।


Top