Logo
Header
img

मेरठ में घर के बाहर से पांच साल की बच्ची का अपहरण

मेरठ, 05 जनवरी । जिले के टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर में बुधवार देर रात घर के बाहर से पांच साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का बच्ची को उठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है। टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर में वीरेंद्र कुमार किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। वीरेंद्र इसी कॉलोनी में अपना घर बनवा रहे हैं। वीरेंद्र का कहना है कि बुधवार रात उसकी पांच साल की बेटी मानवी उर्फ किट्टो उनके साथ कमरे में सो रही थी। रात्रि दो बजे जब उनकी आंखें खुलीं तो बच्ची गायब मिली। इसके बाद पूरे घर में उसे ढूंढ़ा गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बाहर आकर देखा तो घर का दरवाजा खुला मिला। गुरुवार सुबह वीरेंद्र ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने घर के बाहर से बच्ची के गायब होने की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पास में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें बच्ची अपने घर के बाहर आती दिख रही थी। बच्ची फ्रॉक पहने घर से बाहर निकलती है तो राइट साइड से एक लड़का आता दिखाई दे रहा है। वह लड़का बच्ची को घर के बाहर अकेला खड़ा देख कर रुक जाता है। इसके बाद बच्ची के पास आकर बात करता है, बहलाता है और इसके बाद बच्ची को गोद में उठाकर चला जाता है। लड़के का चेहरा टोपी और मफलर से ढका हुआ था। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाकर भी जांच की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Top