Logo
Header
img

वांडा डायमंड लीग: किपयेगोन ने 1500 मीटर दौड़ में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 3 जून (हि.स.)। केन्या की फेथ किपयेगोन ने शुक्रवार को फ्लोरेंस में सीजन की तीसरी वांडा डायमंड लीग मीटिंग में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में 3:49.11 समय के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। किपयेगोन के बाद ब्रिटेन की लौरा मुइर 3:57.09 समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जेसिका हल 3:57.29 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। दो बार की ओलंपिक और दो बार की विश्व चैंपियन पहले से ही दूसरी सबसे तेज महिला 1500 मीटर धावक थीं, अगस्त 2015 में मोनाको में उन्होंने 3:50.37 का समय निकाला था, जब वह इथियोपिया की जेनजेबे डिंबा द्वारा बनाए गए 3:50.07 के विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ 0.3 सेकेंड से चूक गई थीं। विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद किपयेगोन ने कहा, "रिकॉर्ड मेरे दिल और दिमाग में है और मुझे उम्मीद है कि यह मेरे लिए एक आदर्श वर्ष होगा।"
Top