Logo
Header
img

साइबर ठगी : किसान के बैंक खाते से उड़ाए 1.5 लाख रुपये

मुरादाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जिले के थाना छजलैट क्षेत्र निवासी एक किसान ने पुलिस अधीक्षक देहात को दिए प्रार्थना पत्र में अज्ञात साइबर ठग पर डेढ़ लाख रुपए उड़ाने का आरोप लगाया। पीड़ित किसान का कहना है कि आरोपित ने पहले उसके मोबाइल पर दो-तीन ओटीपी भेजे और फिर उसे झांसे में लेकर वह पूछ लिया। कुछ देर बाद उसके बैंक खाते से 1.5 लाख रुपये साफ हो गए। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह के आदेश पर थाना छजलैट पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।


छजलैट क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर विश्नोई निवासी किसान हरिभजन सिंह ने बताया कि उसका खाता स्टेट बैंक की अगवानपुर शाखा में है। उसने यहां एक चेक जमा किया था, लेकिन चेक के संबंध में जानकारी करने के लिए उसके पास बैंक का फोन नंबर नहीं था। इस पर उसने नेट पर सर्च कर मिले मोबाइल नंबर पर फोन किया और चेक के बारे में जानकारी मांगी। जिसके बाद उक्त नंबर से उसके व्हाट्सएप और मोबाइल नंबर पर एक के बाद एक ओटीपी आने लगे। इसके बाद आरोपित साइबर ठग ने उसे झांसे में लेकर वह ओटीपी पूछ लिए और उसके खाते से 1.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। इसके बाद नंबर रिसीव करने वाले ने फोन काट दिया था।


Top