Logo
Header
img

ज्ञानी की सर्वत्र होती है पूजा

मीरजापुर, 22 मार्च, जमालपुर क्षेत्र के ओड़ी चट्टी पर प्रज्ञा पुराण कथा की दूसरी संध्या पर मंगलवार को कथावाचक पं. नीलेश तिवारी ने कहा कि ज्ञानी पुरुष की सर्वत्र पूजा होती है और उसके आगे सारी दुनिया झुकती है। उन्होंने जानकारी होने एवं ज्ञानी होने के अंतर पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि जो स्वयं को, स्वयं को बनाने वाले को एवं संसार को जान ले वह ज्ञानी कहलाता है। इन तीन के अलावा जो दूसरा कुछ जानने का प्रयास करता है, उसमें विकार आ जाता है। जीवन ज्ञान से चलता है और ज्ञान से ही जीवन सफल हो जाता है। ज्ञान आत्मा का श्रृंगार करती है, ज्ञान से ईश्वर को प्रभावित कर सकते हैं और ज्ञान जीवन को स्वतंत्र कर देती है। जानकारी से मात्र शरीर का श्रृंगार कर सकते हैं। अगर जीवन का निर्माण करना है तो जीवन में ज्ञान का होना जरूरी है। ज्ञान व्यक्ति को महापुरुष बनाती है। ज्ञान के बिना जीवन भटक जाता है। ज्ञान मात्र सत्संग से मिलती है। इसलिए मनुष्य को सत्संग एकाग्र चित्त होकर श्रवण करना चाहिए। कथा के अंत में आरती कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।
Top